वेदवाणी :::वेद कहता है ,हे मनुष्य ,तू सच्चे अर्थो में मनुष्य बन,तेरा जीवन प्रभु प्राप्ति के लिए है,इश्वर का ध्यान कर,उसके बताये रास्ते पर चल ,ये समय लौट कर नहीं आएगा....
हमे प्रयास करना चाहिए की हम प्रभु बताये रस्ते पर चलते हुए उस इश्वर को प्राप्त करे अर्थात आनंद का बोध करे.....