Pages

Friday, 16 September 2011

जीवन में मुश्किलें क्यों है...???


जीवन में चाहे जितने भी कष्ट आये,मुश्किल आये लेकिन अपने लक्ष्य की और निरंतर अग्रसर रहना चाहिए...
जीवन में अगर कठनाई न हो तो जीवन में आनंद ही कैसा इसलिए कहा गया है की
जहाजो को जो डूबा दे उसे तूफ़ान कहते है
तूफानों से जो टकराए उसे इन्सान कहते है ...
निरंतर जोश के साथ अपने लक्ष्य को पाने के लिए आगे बढ़ते रहे और विजयी हो....
आर्य समाज की और से  आपको शुभकामनाये 
आर्य समाज मंदिर
(09999600603)